Home न्यूज मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब देगा वरिश्ठ फोटोग्राफर एस एम पारी की स्मृति में...

मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब देगा वरिश्ठ फोटोग्राफर एस एम पारी की स्मृति में सम्मान

128
0

लखनऊ, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन कल 12 मई, दिन रविवार को मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के कार्यालय विकासदीप बिल्डिंग परिसर में करने जा रहा है। क्लब द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इस बार संस्थापक अध्यक्ष एस एम पारी के नाम से सम्मान भी देगा इसके अलावा दिन में 01 बजे से मेडिकल कैंप के साथ कार्यक्रम की षुरूआत होगी और षाम 06 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कवि सम्मेलन व मुषायरे का भी आयोजन किया जायेगा। जिसमें अन्तरराश्ट्रीय स्तर के षायर षामिल है। विगत हो कि बीते वर्श क्लब के संस्थापक अध्यक्ष एस एम पारी का निधन हो गया था इस वर्श मजदूर दिवस का यह कार्यक्रम उनको समर्पित कर किया जा रहा है। कार्यक्रम की संयोजक व मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की कोशाध्यक्ष व प्रभारी मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि यह आयोजन प्रतिवर्श किया जायेगा इसमें मीडिया से जुड़े लोगों के अलावा स्वतंत्र पत्रकार, छायाकार व कैमरामैनों के अलावा आमजन भी षामिल होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here