धीरेन्द्र श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ, सीतापुर
मिश्रिख, सीतापुर । 84 कोसीय होली परिक्रमा मिश्रिख महोत्सव एवं रामायण कान्क्लेव के अवसर आज दूसरे दिन कार्यक्रम माननीय विधायक सेवता ज्ञान तिवारी द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए आज के संध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि नैमिष की पावन धरती पर सभी का स्वागत किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसी पावन भूमि पर पहले अंधेरा नजर आता था लेकिन हमारे मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की वजह से आज यहाँ निरंतर कार्य हो रहे हैं और भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अयोध्या में भी दिव्य और भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है, यह भी हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी की ही देन है। राम के चरित्र की पूजा करने वाले हम सभी लोग हैं। उन्होंने कहा कि विकास का कार्य निरंतर हो रहा है। दिव्यता और भव्यता मिश्रित की भूमि पर हमेशा बनी रहे यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि इसकी परिक्रमा करने से ऐसे फल मिलते हैं जिसकी हम कामना भी नहीं कर सकते। सभी को परिक्रमा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री हम लोगों को ऐसे मिले हैं जिन्होंने भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
इसके पश्चात विभा सिंह द्वारा राम भजन का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।