Home न्यूज मिशन मोदी अगेन पी एम डेमोक्रेसी डवलपमेंट ट्रस्ट ने मनाया रक्षामंत्री राजनाथ...

मिशन मोदी अगेन पी एम डेमोक्रेसी डवलपमेंट ट्रस्ट ने मनाया रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन

119
0

लखनऊ 10 जुलाई। मिशन मोदी अगेन पी एम डेमोक्रेसी डवलपमेंट ट्रस्ट ने धूमधाम से अपने लखनऊ के सांसद रक्षामंत्री माननीय राजनाथ जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया ।स्थानीय बौद्ध शोध संस्थान मे मिशन के नगर ,महानगर , प्रदेश के पदाधिकारी एकत्र हुए । राजनाथ जी जन्मदिन के अवसर पर आयोजित किया गया । माया सिंह अवध प्रान्त बाबूजी ने कहा की देश के लिए कार्य करना हो तो पद प्रतिष्ठा को दरकिनार कर देश हित मे लगन से कार्य करना चाहिए। एडवोकेट अरविंद कुमार मिश्र प्रदेश प्रवक्ता , कमलेश कुमार गुप्ता राष्ट्रीय जनसंपर्क प्रमुख, राजेश बरनवाल, रमेश सिंह चौहान महामंत्री महानगर , आशुतोष अवस्थी प्रवीण प्रदेश उपाध्यक्ष अवध प्रान्त, राजेश बरनवाल राष्ट्रीय मंत्री, ने अपने विचार रखे ,राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका जी ने कहा की देश के लिए समर्पण और देशभक्ति भाव से कार्य करना चाहिए। एक घंटे मोदी जी की तरह कार्य करने से लोग स्वयं मिशन से जुड़कर देशहित मे समर्पण भाव से कार्य करता है। क्योकि देश को अच्छे नेता और मार्गदर्शक की आवश्यकता है। मोदी जी की कल्याणकारी योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करना मिशन का उद्देश्य है। ज्योति किरन रतन प्रदेश मिडिया प्रभारी महिला मोर्चा ,पुनीता भटनागर अध्यक्ष ( महिला मोर्चा)महानगर लखनऊ , डाक्टर नीलम गुप्ता उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, ममता जिन्दल उपाध्यक्ष महानगर महिला मोर्चा, दीपमाला सिंह, शालिनी शुक्ला , एस पी सिंह महामंत्री महानगर लखनऊ , महेन्द्र गौतम सह व्यव्स्था प्रमुख महानगर, देवेन्द्र निगम मंत्री महानगर, उज्जवल श्रीवास्तव जनसंपर्क प्रमुख महानगर लखनऊ, डाक्टर अजीत कुमार ब्लाक प्रमुख, आनन्द सक्सेना ने मिलकर माया सिंह को अवध प्रान्त की जिम्मेदारी देते हुए माल्यार्पण किया अंगवस्त्र से सम्मानित किया ।विशेष रूप से गर्जन वर्मा, अरूण प्रताप सिंह, को सम्मानित किया । उमेश कुमार चांदना ने माननीय राजनाथ जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य मे भजन सुनाकर सभी को भाव विभोर किया। हरिप्रसाद तिवारी महामंत्री युवा मोर्चा, कैपटन एस के द्विवेदी पूर्व आई ए एस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, डाक्टर मिथिलेश पाण्डे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, मा अजयदीप सिह जी पूर्व आई ए एस प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश आदि के सहयोग से वृक्ष वितरण किया गया । कार्यक्रम का समापन लड्डू वितरण से हुआ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here