पत्रकार हितों के लिए समर्पित है ग्रापए—प्रदेश उपाध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी
बांगरमऊ व हसनगंज तहसील के एसडीएम मियागंज उन्नाव में हुआ ग्रामीण पत्रकारने दीप प्रज्वलित कर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन पत्रकार सम्मेलन का किया शुभारंभ
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ मंडल की बैठक में जिला अध्यक्षों ने लिया हिस्सा
मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर ने पत्रकारों को निर्भीक निडर और अडिग रहने पर जोर दिया
धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरोचीफ सीतापुर
सीतापुर। पत्रकारों के सम्मान व अधिकार के लिए संघर्ष संगठन के बल पर ही करता है।यह बातें मियागंज उन्नाव में आयोजित ग्रापए के पत्रकार सम्मेलन मैं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार द्विवेदी ने कहा कही। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के डॉक्टर अजय गुप्ता ने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकारिता से जुड़े लोगों को संगठन में शामिल किया जाएगा उन्होंने प्रदेश व देश में आये दिन हो रहे पत्रकारों की हत्या व उत्पीड़न की घटनाओं को रोके जाने की मांग की। प्रांतीय महासचिव डॉ कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा कि संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों की समस्याओं का निस्तारण संभव है। कहा कि भ्रष्टाचार के युग में ग्रामीण पत्रकारों की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। हमें खबरों का संकलन करते समय तटस्थ रहना चाहिए, ताकि मीडिया के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहे। मंडल अध्यक्ष श्री अतुल कपूर के साथ जिला अध्यक्षों ने बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया । जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। पत्रकार सम्मेलन में आई एनए न्यूज़ इस चीफ एडिटर विजयलक्ष्मी सिंह, मुकेश सिंह, संजय सिंह, रजनीश सिंह, जिलाध्यक्ष हरदोई अखिलेश सिंह ,जिला अध्यक्ष जालौन, शालिग राम पांडेय, प्रांतीय कार्य समिति के सदस्य अरविंद कुमार दुबे ,सीतापुर जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा ,धीरेंद्र श्रीवास्तव ,दिलीप मिश्रा ,श्रवण कुमार मिश्रा ,तालिब अंसारी, आशुतोष मिश्रा ,रमाकांत मिश्रा बघौली समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।