Home न्यूज मदरसा दारूल उलूम अतीकिया के बच्चों ने तुलसीपुर में निकाली तिरंगा यात्रा

मदरसा दारूल उलूम अतीकिया के बच्चों ने तुलसीपुर में निकाली तिरंगा यात्रा

182
0

हाथों में तिरंगा लेकर जश्ने आजादी मनाने का लगाया नारा
छात्रों के साथ अध्यापकों ने भी लिया हिस्सा
लाल चौराहा से पुरवा तक निकली तिरंगा यात्रा
आज आजादी के 75 वें वर्ष को पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। जश्ने आजादी का यह महोत्सव तुलसीपुर में मदरसा दारूल उलूम अतीकिया के छात्र एवम छात्राएं बड़े धूम धाम और जोशो खरोश से मना रहे है। आजादी के इस अमृत महोत्सव में दारूल उलूम के बच्चों ने आज तुलसीपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। छात्रों ने हाथों में तिरंगा लेकर देश के अमन चैन और जश्ने आजादी को मनाने का नारा लगाते हुए लाल चौराहा जरवा रोड मदरसे से हनुमान गढ़ी , चौक होते हुए पुरवा तक जलूस की शक्ल में गए। वहां से पुनः अपने मदरसा दारूल उलूम में आकर रैली को समाप्त किया। स्कूल के प्रधानाचार्य मौलाना मुजफ्फर हुसैन ने कहा की हमारे स्कूल के छात्र और छात्राएं आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे जश्न की तरह मना रहे हैं। पंद्रह अगस्त हमारे देश का राष्ट्रीय पर्व है। आज के ही दिन हम बरतानिया हुकूमत से आजाद होकर हमारा देश पूर्णतया आज़ाद हुआ था। देश को आजादी दिलाने में जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी थी इस महापर्व पर हमे उन महापुरूषों को याद करने का भी अवसर मिलता है। इस तिरंगा यात्रा में जामिया अनवारूल उलूम नई बाजार तुलसीपुर के छात्र और छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक गण और समस्त स्टाफ ने भी शिरकत किया। जामिया अनवारूल उलूम के बच्चे ने भी हाथो में तिरंगा लेकर जश्ने आजादी का नारे लगाते हुए अतीकिया के बच्चों के साथ साथ झंडा ऊंचा रहे हमारा का गीत गाते हुए चले। इस अवसर पर अतीकिया के अध्यापक गण मुहीउद्दीन, सिराज अहमद, अब्दुल अहद, सगीर अहमद, अमितेंद्र श्रीवास्तव, तव्वाब अली , शकील अहमद, आस मुहम्मद, कुतुबबुदीन, तहरीर, इम्तियाज अहमद, मोहम्मद फारुख,अब्दुल रहमान, जामिया अनवारूल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना मेराज अहमद, अजीज अहमद, जुबेर अहमद, फजले रसूल, साबिर अली, मो. हस्सान कुतुबबुदीन, परवेज अहमद, आफताब आलम , मो. हातिम, खुर्सीद अहमद के साथ सभी शिक्षक गण और स्थानीय लोगों में समाजसेवी आमिर शाह मीरू, डॉक्टर मो. नासिर, मो हुजैफा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here