Home न्यूज मजबूती के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

मजबूती के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा

105
0

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर का सेंसेक्स इंडेक्स 500 अंकों की बढ़ोतरी के साथ खुला है। सोमवार को शुरुआती कारोबार में निफ्टी में भी 150 अंकाें की बढ़त दिख रही है। फिलहाल शुरुआती कारेाबार में सेंसेक्स 507.64 अंकों की बढ़त के साथ 60467.49 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 147.65 अंकों की मजबूती के साथ 17934.45 अंकों पर ट्रेड कर रहा है। घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस और टीसीएस के शेयरों में मजबूती दिख रही है। डॉ रेड्डी के शेयर टॉप गेनर जबकि एनटीपीसी के शेयर टॉप लूजर के रूप में कारोबार कर रहे हैं। ग्लोबल मार्केट में मिले-जुले रुझानों के बीच भारतीय बाजार में मजबूती के संकेत हैं। शुक्रवार को अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज Dow Jones 830 अंक उछला जबकि नैस्डैक में 310 अंकों की बड़ी तेजी देखने को मिली। वहीं, SGX निफ्टी 175 अंकों की तेजी के साथ 18000 के पास कारोबार कर रहा है। डाओ फ्यूचर्स 50 अंक टूटा है। जापान का बाजार निक्केई 350 अंक मजबूत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here