Home आध्यात्म मंदिर के निमित्त सौंपा गया 2400 किलो का घण्टा

मंदिर के निमित्त सौंपा गया 2400 किलो का घण्टा

131
0

दावा- दस किमी तक जाएगी आवाज, 51 किलो के सात और घण्टे भी दिए गए

अयोध्या, 10 जनवरी: एटा के जलेसरवासियों की तरफ से बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट को 2400 किलो का घण्टा सौंपा गया। दावा किया जा रहा है कि एक ही ढलाई में बने इस घंटे की आवाज़ दस किलोमीटर तक जाएगी। इसके साथ ही इक्यावन किलो के सात और घंटे भी सौंपे गए।

पांच सौ रामभक्तों के साथ अयोध्या आए आदित्य मित्तल, मनोज, रिशांक, प्रशांत मित्तल आदि पहुंचे। इन लोगों ने कारसेवकपुरम पहुंचकर मंदिर ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय, विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र, राजेन्द्र सिंह पंकज आदि को सभी घंटे मंदिर के निमित्त सौंपे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here