लखनऊ। भारत विकास परिषद् लोकमान्य शाखा द्वारा दयानंद गर्ल्स इंटर कॉलेज, महानगर में तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, भारत माता तथा स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि एवं वन्देमातरम के साथ हुआ ।
वरिष्ठ सदस्य अजय प्रकाश ने पर्यावरण के बारे में विस्तार से बताया। अशोक त्रिपाठी ने आर्य समाज के संस्थापक दयानन्द सरस्वती के जीवन एवम कृतित्व के बारे में उपयोगी जानकारी से सभी को अवगत कराया। डॉक्टर एच एस सक्सेना ने स्वस्थ रहने के बारे महत्वपूर्ण जानकारी दी। उपदेश नारायन श्रीवास्तव द्वारा सभी को भारत विकास परिषद, सामाजिक संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों से अवगत कराया गया।
समापन समारोह के अवसर पर प्रीति आर्य द्वारा बच्चों को भारतीय संस्कारों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर शाखा सदस्य उपदेश नारायन श्रीवास्तव,मीरा श्रीवास्तव,विनय आर्य, प्रीति आर्य, अध्यक्ष शंकर अस्थाना,शैल अस्थाना,सचिव नवीन श्रीवास्तव,साधना श्रीवास्तव, यू पी श्रीवास्तव, सचिदानंद,सोनी अग्रवाल, पी के अस्थाना, कल्पना अस्थाना,कविता राय, श्रीमति एवम श्री गावा, ए के त्रिपाठी,विनोद अग्रवाल, अमिता जैन एवम कॉलेज की प्रधानाचार्य दिव्या श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकमान्य शाखा द्वारा दयानन्द विद्यालय को पांच सीलिंग फैन भेंट किए गए। कार्यक्रम के आयोजन के लिए,दयानन्द कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर दिव्या श्रीवास्तव का हार्दिक आभार प्रकट किया गया एवम राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।