Home न्यूज भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम।

भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम।

292
0

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में इंदिरानगर के योगपार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम मनाया गया । जिसमे लोकगायिका शिखा लाल एवं प्रीति लाल ने एक से बढ़कर एक गीत सुनाए । उन्होंने गणेश वंदना घर में पधारो गजानन जी से कार्यक्रम की शुरुआत की
उसके बाद देवीगीत – आज मोरे अंगना भवानी आईं , सोहर -मिलिजुली गाओ बधाइयां,उसके बाद उन्होंने सीता जी की मेंहदी का गीत – सिया के गोरे गोरे हाथ रचन देवो मेंहदी सुनाया । तिलक गीत जब अंगना मां तिलक चढ़ावे तो बन्ना लागई राजकुंवर,इसके बाद खेमटा – यही अगहनवा में मान मोर कहनवा ।

खो गई खो गई रे ननदिया हमार ,फिर मेला गीत- लेई चल शिल्प बाजार हो जिया न लागई घर मा, इसके बाद – गाड़ी वाले दुपट्टा उड़ा जाए रे , अंत में जितेंद्र कुमार और उन्नति श्री ने सुंदर नृत्य का प्रदर्शन किया और राधाकृष्ण की होली का मनोरम दृश्य दिखा कर दर्शकों का मन मोह लिया । कार्यक्रम में कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा, ढोलक पर प्रदीप , ऑक्टोपैड पर रामू ने शानदार संगत की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here