अटरिया सीतापुर।यूपी सरकार द्वारा चलाए जा रहे वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत इलाके के दर्जनों ग्राम पंचायत व शिक्षण संस्थाओं में वृक्षारोपण किया गया।
बताते चलें कि सिंधौली भाजपा विधायक मनीष रावत ने शनिवार को इलाके के गोधना स्थित खेल मैदान, बौनाभारी में खीरा ब्रांच नहर पर वन विभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण किया उधर ग्राम पंचायत हिम्मतनगर में प्रधान राघवेंद्र सिंह धरावां में प्रधान शैलेन्द्र यादव सरांय में ब्लाक प्रमुख रामबक्स रावत ग्राम प्रधान अमित सिंह ज्ञानदीप कन्या महाविद्यालय पाण्डेय पुरवा में प्रबंधक अभय बाजपेई व आर एन बाजपेई माडल इंटर कालेज जजौर में प्रधानाचार्य नरेंद्र तिवारी एस आर के इंटर कालेज धरावां अटरिया प्रबंधक विनय मोहन सहित इलाके के विभिन्न स्थानों पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। विधायक व ब्लाक प्रमुख ने ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।इस दौरान चंदप्रकाश सिंह नरेंद्र सागर (बाबाजी) सिधौली रेंजर एम पी सिंह गोधना प्रधान सिराजुद्दीन सहजनपुर प्रधान आनन्द प्रकाश रावत वन रक्षक हीरामणि एडीओ पंचायत संदीप रावत सहित अन्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।