Home न्यूज भाकियू (भानु) की बैठक में कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब

भाकियू (भानु) की बैठक में कार्यकर्ताओं का उमड़ा सैलाब

145
0

भारतीय किसान यूनियन( भानु) गुट की जिला स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन अटरिया में किया गया। बैठक में किसानों की वर्तमान समस्याओं पर गहन चिंतन हुआ। संगठन की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा मौजूद रहे। बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय हुई, एवं वर्तमान में किसानों की बिजली समस्या को चर्चा हुई। चर्चा में यह निष्कर्ष निकला कि, संगठन बिजली, सड़क, आवारा पशु व वृद्ध पेंशन की समस्याओं को लेकर तहसील का घेराव करेगा। कार्यकताओं की बैठक ले रहे प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा ने कहा सितंबर में वृहद किसान महा पंचायत का आयोजन किया जाएगा, इसको लेकर सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए। संगठन के जिला अध्यक्ष संतोष चतुर्वेदी ने किसानों की समस्या निराकरण का संकल्प लिया। वहीं, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह चौहान ने कहा कि सरकार तो किसानों की चिंता करती है लेकिन अधिकारी लापरवाह हैं। इसी लिए किसानों की समस्या का निराकरण नहीं हो पाता। इस अवसर पर संगठन के जिला प्रभारी सुनील शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष विश्वकर्मा, जिला संरक्षक अशोक सिंह बंदना उदयराज सिंह, प्रेमू सिंह, सोनू सिंह, रिशु रावत, सोनू शुक्ला, सुनील अवस्थी महिला कार्यकर्ता ममता तिवारी, रजनी रावत, प्रधान प्रतिनिधि परेवा रामदेवी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here