Home न्यूज बेसिक शिक्षा का “हमारे आंगन हमारे बच्चे” आयोजित

बेसिक शिक्षा का “हमारे आंगन हमारे बच्चे” आयोजित

136
0

बीकेटी में बाल विकास पुष्टाहार का सामूहिक कार्यक्रम सम्पन्न

लखनऊ : विकासखंड बख्शी का तालाब में आज बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार का सामूहिक कार्यक्रम “हमारे आंगन हमारे बच्चे” ब्लॉक सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने बालवाटिका कार्यक्रम की सराहना करते हुए विकासखंड को निपुण विकासखंड बनाने हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक बेसिक अमरेंद्र सिंह, एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी, सीडीपीओ विजय प्रताप सिंह, बी डी ओ संजीव कुमार गुप्ता, ब्लाक प्रमुख बख्शी का तालाब प्रतिनिधि मोनू सिंह ने शिक्षकों का आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित कर विभागीय निर्देशों के क्रम में प्री प्राइमरी शिक्षा पर प्रभावी कार्य करने हेतु प्रेरित किया । खंड शिक्षा अधिकारी प्रीती शुक्ला ने बताया विकासखंड को निपुण विकासखंड बनाने हेतु कार्ययोजना में सघन प्रयास किया जा रहा है तथा बाल वाटिका में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों, शिक्षकों व उनके अभिभावकों को कार्यक्रम में एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी द्वारा सम्मानित भी किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग बाल विकास पुष्टाहार द्वारा सम्मिलित रूप से एक शैक्षिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, एआरपी अनुराग सिंह राठौर द्वारा सी डी ओ मैडम को निपुण कार्यक्रम के विषय में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम में गुडंबा, बेहटा, बीबीपुर, मल्हनखेड़ा, रायपुर राजा के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में ए आर पी अनुराग सिंह राठौर, आशुतोष मिश्रा, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, नंदनी राठौर व नीतू खरे द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here