संवाददाता; सनोज कुमार
अटरिया/ सीतापुर; जिले में बढ़ी अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। लगातार पुलिस के बेहतर कानून व्यवस्था को अपराधी धता बता रहे हैं, साथ ही चोरों के भी हौसले बुलंद हैं। जिले भर में बढ़ी चोरी की वारदातों ने पुलिस के इकबाल को चुनौती दी है। इसी क्रम में अटरिया थाना क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी रंजीत कुमार के घर चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। बेपरवाह चोरों ने घर की अलमारी में रखी नकदी व कीमती जेवरात को चुरा कर रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर अटरिया थाने में दी है। पीड़ित रंजीत कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह 9 जुलाई की रात कांवड़ लेकर कौन्नज राजघाट से ठेढेश्वर महादेव आया था। सुबह मेरे भाई का फोन आया, उसने बताया कि घर में चोरी हो गई है। चोरों ने घर की अलमारी में रखे लाखों के सोने -चांदी के जेवर और करीब 33000हजार की नकदी पार कर दी है।जब मुझे यह सूचना मिली तो मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुबह हमने तहकीकात की तो बक्सा जिसमे समान व नकदी रखी थी, वह गांव के पास ही एक बाग में मिला। मेरी अटैची खुली थी 2 जोड़ी पायल कमर बिछुआ सोने का माला एक एलसीडी व कपड़े चोर उठा ले गए मेरी माता जी के बक्से में रखी सोने की टॉप सहित वह और33000 मेरे भाई शिवम के लकड़ी के पैसे पीड़ित ने बताया कि मेरी बड़ी मम्मी ग्रामसभा जयपालपुर के प्रधान हैं, और मुझे पुलिस से न्याय मिलना चाहिए। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी शोभित कुमार थानाध्यक्ष अटरिया प्रदीप कुमार सिंह एसआई राजबहादुर दीपक चाहर और मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि चोरों को पकड़कर शीघ्र ही कानूनी कारवाई की जाएगी।









Users Today : 3
Total Users : 899735

