अगली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता वाराणसी में होगी।
लखनऊ : 34 वीं राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का हुआ रंगारंग समापन। समापन समारोह में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने विजयी टीमों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डीपी सिंह पूर्व विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, गणेश कुमार संयुक्त शिक्षा निर्देशक बेसिक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में 184 अंक पाकर गोरखपुर मंडल प्रथम स्थान पर, 97 अंक पर वाराणसी मंडल द्वितीय स्थान पर तथा 90 अंक पाकर लखनऊ मंडल तृतीय स्थान पर रहा।
व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राथमिक बालक वर्ग में शिवसागर सिंह चौहान गोरखपुर प्रथम, बालिका वर्ग अस्मिता गोरखपुर को मिला।
तथा जूनियर स्तर में व्यक्तिगत चैंपियनशिप बालक वर्ग मुरादाबाद मंडल के बसंत व बालिका वर्ग में वाराणसी मंडल की पलक रहीं।
प्रतियोगिता के परिणाम प्राथमिक वर्ग के इस प्रकार रहे कबड्डी बालिका वर्ग में देवीपाटन मंडल प्रथम, अयोध्या मंडल द्वितीय
बालक वर्ग में देवीपाटन मंडल प्रथम तथा आजमगढ़ द्वितीय रहा।
प्राथमिक वर्ग खो-खो बालक में वाराणसी मंडल प्रथम, बस्ती मंडल द्वितीय तथा बालिका वर्ग में अयोध्या मंडल प्रथम तथा बरेली मंडल द्वितीय रहा
हैंडबॉल प्रतियोगिता जूनियर बालिका वर्ग में गोरखपुर मंडल प्रथम, लखनऊ मंडल द्वितीय
जूनियर बालक वर्ग हैंडबॉल प्रयागराज प्रथम गोरखपुर द्वितीय
जूनियर बालिका वर्ग वॉलीबॉल बस्ती मंडल प्रथम, गोरखपुर द्वितीय रहा
जूनियर खो खो प्रतियोगिता बालक वर्ग प्रथम वाराणसी द्वितीय गोरखपुर तथा बालिका वर्ग बस्ती प्रथम गोरखपुर द्वितीया रहा।
जूनियर बालक वर्ग फुटबॉल गोरखपुर प्रथम मुरादाबाद द्वितीय
क्रिकेट बालिका वर्ग गोरखपुर मंडल प्रथम तथा मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर रहा।
सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक श्याम किशोर तिवारी ने सफल आयोजन के लिए लखनऊ की व्यायाम शिक्षक नीलम सिंह संजय कुमार पांडे, धर्मेंद्र सिंह आदि समस्त व्यायाम शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहना करते हुए बताया अगली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता वाराणसी में संपन्न होगी।