बस्ती में एक बार फिर आया ऑनर्किलिंग का मामला इलाके में हड़कंप।
परिजनों ने हत्या कर लड़की को दफनाया और लड़के के शव को छिपाया।लड़के को हत्या कर गन्ने के खेत में छिपाया इलाके में भारी तनाव। सूचना पाकर मौके पर पहुचे एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी। कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची कर रही छानबीन।गायब लड़के के परिजन कर रहे थे तलाश शक के आधार पर दिया सूचना। दोनो का पहले से चल रहा था प्रेमप्रसंग आपत्ति जनक स्थिति में पकड़ाऐ। परिजनों ने काफी निर्दयता पूर्वक कर दी दोनों की हत्या लाश को लगाया ठिकाने। लड़का लड़की के घर करता था ड्राइवर का काम दोनो में हो गया था प्यार। बस्ती जिले के रूधौली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित एक गांव का मामला।