लखनऊ के नगर निगम के जोन 3 के लापरवाह अधिकारियों और ठेकेदारों की वजह से अयोध्या दास प्रथम वार्ड 106 में अवध गेस्ट हाउस के पास की पुलिया न बनने से जनता को 2 माह से काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। आय दिन गाड़िया फसी रहती हैं आला अधिकारी कर रहे है बड़े हादसे का इंतज़ार रोज़ हि कई गाड़ी फस्ती रहती है लेकिन यहा के अधिकारियों के कानों मे जु तक नहींं रेगता दिखाई देता आये दिन लोगो को करना पड़ता है सामना लोगो को माने तो काई बार अधिकारियों को दे चुके है सूचना पर कोई कार्यवाही होती नहींं दिखी रोज़ ही कोई न कोई होता है इस का शिकार