लखनऊ : सी.एस.डी. सहारा क्रिकेट अकादमी द्वारा सहारा इण्डिया परिवार के परम् आदरणीय अभिभावक श्रद्धेय ‘’सहाराश्री जी’’ के जन्मदिन प्रेरणा दिवस पर ‘’वार्षिक खेल दिवस’’ का आयोजन क्रिकेट अकादमी, गोमतीनगर के प्रांगण में किया गया। इसी क्रम में विभिन्न खेलों में अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर किये गए योगदान को देखते हुए प्रत्येक वर्ष प्रेरणा दिवस को ’’वार्षिक खेल दिवस’’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय भी लिया गया।
इस अवसर पर सी.एस.डी. सहारा क्रिकेट अकादमी गोमतीनगर एवं बक्शी का तालाब के प्रशिक्षुओं को उनके प्रशिक्षण सत्र 2023-24 के लिए अपने-अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ इस अवसर पर आयोजित 100मी0, 200मी0, 400मी0 की दौड़ एवं मेढक दौड़ (फ्राॅग रेस) के विजेताओं को भी पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ हम सब की प्यारी आदरणीया छोटी दीदी जी, कुमकुम रॉय चौधरी जी के द्वारा परम् आदरणीय श्रद्धेय ‘’सहाराश्री जी’’ की छवि पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर सहारा इण्डिया परिवार से अन्य वरिष्ठ गणों के साथ-साथ माननीय अनिल विक्रम सिंह जी एवं माननीय सम्राट नियोगी जी भी उपस्थित रहे। मंच का संचालन वरिष्ठ सहारियन श्री खलील खॉन जी द्वारा किया गया एवं इस अवसर पर सी.एस.डी. सहारा क्रिकेट अकादमी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी फैसल अल्वी जी द्वारा सभी खिलाड़ियों, आभिभावकों एवं उपस्थित अतिथियों को धन्यवाद अर्पित किया गया।