Home न्यूज प्रयागराज में लोकगायिका प्रीति लाल ने प्रस्तुतियों से प्रयागराज का दिल जीत...

प्रयागराज में लोकगायिका प्रीति लाल ने प्रस्तुतियों से प्रयागराज का दिल जीत लिया

76
0

लखनऊ दिसंबर । प्रयागराज में उत्तर मध्य सांस्कृतिक केंद्र में चल रहे शिल्प मेले में लखनऊ की लोकप्रिय लोकगायिका प्रीति लाल ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से प्रयागराज वासियों का दिल जीत लिया । उन्होंने राम के सोहर से लेकर विभिन्न राम के सुंदर लोकगीतों की झड़ी लगा दी ।

सर्वप्रथम गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय से आरंभ किया ,उसके बाद सोहर -मिलिजुली गाओ बधाइयां,उसके बाद उन्होंने सीता जी की मेंहदी का गीत – सिया के गोरे गोरे हाथ रचन देवो मेंहदी सुनाया । इसके बाद खेमटा – यही अगहनवा में मान मोर कहनवा । इसके बाद ढेड़िया गीत- गुइयां दीप जलाए द्यो अयोध्या जगमगाए गीत गाया।

इसी गीत पर करिश्मा अर्शिता यादव,रितिका यादव ,तनु शंकर,शुभी शुक्ला ने सुंदर ढेडिया नृत्य प्रस्तुत किया , खो गई खो गई रे ननदिया हमार ,फिर मेला गीत- लेई चल शिल्प बाजार हो जिया न लागई घर मा, इसके बाद – गाड़ी वाले दुपट्टा उड़ा जाए रे , अंत में हनुमान जी का गीत को सुनकर श्रोता वाह वाह कर खड़े हो गए । उनके साथ कीबोर्ड पर राहुल कुमार ,ढोलक पर सोना , ऑक्टोपैड पर रॉबिन ने शानदार संगत की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here