Home न्यूज प्रधान डाकघर खीरी में मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस

प्रधान डाकघर खीरी में मनाया गया विभाजन विभीषिका दिवस

91
0

आलोक कुमार की रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी 14 अगस्त। डाक विभाग खीरी मंडल के द्वारा खीरी प्रधान डाकघर में संजय गुप्ता अधीक्षक डाकघर खीरी मंडल की अध्यक्षता में विभाजन विभीषिका दिवस का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं के द्वारा अपने अपने विचार रखे गए। विभाजन विभीषिका विषय पर खुली चर्चा परिचर्चा हुई।             इस अवसर पर श्री अवधेश प्रसाद वर्मा डाकपाल खीरी, श्री ओ पी वर्मा, पी के सिंह, राकेश श्रीवास्तव, ए के अवस्थी पूर्व सेवानिर्वित् डाक अधीक्षक,अनूप श्रीवास्तव, अरविंद अवस्थी, सुयश मिश्रा, हरिओम इत्यादि कर्मचारी गण भी शामिल रहे। श्री राकेश श्रीवास्तव जी ने विभाजन से हुई विभीषिका के विषय में बताया। जबकि पी के सिंह के द्वारा उस समय के कई घटनाओं का जिक्र किया। ओ पी वर्मा ने भविष्य में मिल जुल कर रहने पुनः ऐसी घटना न होने देने की बात की। ए के अवस्थी ने भविष्य के लिए कई अमूल्य सुझाव दिए। अनूप श्रीवास्तव जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। डाक अधीक्षक संजय गुप्ता ने विभीषिका को याद करने के साथ साथ भविष्य के लिए इतिहास से सीख लेने की बात की। अवधेश प्रसाद वर्मा डाकपाल खीरी ने सबको कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया। इसके अतिरिक्त डाक अधीक्षक संजय गुप्ता के द्वारा श्री प्रीतम सिंह बग्गा शासकीय अधिवक्ता,संरक्षक अधिवक्ता परिषद लखीमपुर,पूर्व उपाध्यक्ष वकील संघ, उपाध्यक्ष गुरु नानक डिग्री कॉलेज लखीमपुर से मिलकर तिरंगा भेट किया।इधर पूरे मंडल में तिरंगे की बिक्री खूब होती रही। मोहम्मद अफजाल शाखा डाकपाल अदलीशपुर और मंजू कुमारी प्रधानाध्यापिका राजकीय कन्या हाई स्कूल अदलिशपुर खीरी के अध्यक्षता में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह रैली राजकीय कन्या हाई स्कूल अदलिशपुर से प्रारंभ होकर प्राइमरी स्कूल में समाप्त हुआ। इस दौरान सुमन, सुरेंद्र कुमार मौर्य सहायक अध्यापक उपस्थित रहे। भारी संख्या में स्कूल के बच्चे भारत माता की जय, हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा इत्यादि का नारा लगाते रहे। उधर गोला में श्री विश्वजीत सिंह निरीक्षक गोला मैनेजर बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल गोला को राष्ट्रीय ध्वज भेट किया। पूरे मंडल में डाक कर्मियों के द्वारा इसे उत्सव के रूप में लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here