प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ष की तरह इस साल भी सैनिकों के साथ दीपावली का उत्सव मनाने की परंपरा को आगे बढ़ाया। प्रधानमंत्री ने आज कारगिल में आर्म्ड फोर्सेस के साथ दिवाली मनाई। उन्होने कारगिल में मौजूद भारतीय जवानों को मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिवाली के शुभ अवसर पर अपने करीब पाकर जवानों का जोश भी हाई रहा। सभी सशस्त्र बल के जवानों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए। 2014 में पहली बार देश का प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही नरेंद्र मोदी दिवाली मनाने के लिए विभिन्न सैन्य केंद्रों का दौरा करते रहे हैं।