Home न्यूज प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, पहुंचे काशी बाबा विश्वनाथ धाम।

प्रधानमंत्री ने लगाई गंगा में डुबकी, पहुंचे काशी बाबा विश्वनाथ धाम।

272
0

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यूपी में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिन के दौरे पर हैं, जहां वो करीब 339 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब 10:30 बजे वाराणसी पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने वाराणसी में सबसे पहले प्राचीन काल भैरव मंदिर के दर्शन किए, जिन्हें काशी के कोतवाल कहा जाता है।

कोरोना की चुनौतियों की बीच काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परियोजना रिकॉर्ड समय में तैयार हुई है। अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी दो दिन रुकेंगे। वाराणसी के जिलाधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि पीएम गंगा घाट की तरफ से काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। इसके बाद वे कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। वह कॉरिडोर एवं निर्मित भवनों का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। इस ऐतिहासिक उद्घाटन का साक्षी बनने के लिए 3000 से ज्यादा साधु-संत, कलाकार एवं अन्य जानी-मानी हस्तियां एकत्र हुई हैं। वाराणसी में भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा रहेगा। इस असर वाराणसी जिला प्रशासन शहर के आठ लाख घरों में लड्डू का वितरण करेगा। बताया जा रहा है कि शहर में करीब 28 से 30 लाख लड्डू वितरित किए जाएंगे। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला पीएम ने मार्च 2019 को रखी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here