Home न्यूज प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के रूप...

प्रधानमंत्री के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।

159
0

प्रदेश के नगर विकास मंत्री  ए0के0 शर्मा  आज नगर निगम, मुख्यालय में आयोजित ‘नमो प्रदर्शनी कार्यक्रम’ को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के 72 वें जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश में आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के दौरान शहरों को स्वच्छ बनाने के लिए नगरीय निकायों में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा।

उन्होंने प्रदेश को साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनाने के लिए सभी नागरिकों का आह्वान किया कि इसमें अपनी सहभागिता बढ़ाए।
नगर विकास मंत्री ने सभी नगरीय निकाय में स्वच्छता एवं विकास कार्य कराने के लिए 05 सूत्रीय कार्यक्रम दिया जिस पर तेजी से कार्य करते हुए शहरों को स्वच्छ, साफ सुथरा, सुंदर व व्यवस्थित बनाना है।

चौराहों का सुंदरीकरण, कूड़ा कचरे के ढेर को साफ़ करना, गंदे स्थानों को साफ कर वहा पार्क व उद्यान बनाना, पुराने पार्कों का सुंदरीकरण, अमृत सरोवर बनाना, शहर के पुराने वॉटर बॉडीज को पुनर्जीवित कराना, उनका सुंदरीकरण करना।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here