Home न्यूज पीएनबी और टाटा मोटर्स फाइनैंस ने कामर्शियल वाहनों की को-सोर्सिंग के लिए...

पीएनबी और टाटा मोटर्स फाइनैंस ने कामर्शियल वाहनों की को-सोर्सिंग के लिए साझेदारी की

79
0

18 अगस्त 2023: अपनी सहभागिता को मजबूत करने के एक रणनीतिक कदम के तौर पर पंजाब नैशनल बैंक, सार्वजनिक क्षेत्र में देश के अग्रणी बैंक, ने कामर्शियल वाहनों की को-सोर्सिंग के लिए टाटा मोटर्स फाइनेंस साल्यूशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस को-सोर्सिंग समझौते से फ्लीट मालिकों, कामर्शियल वाहन संचालकों को सहज व बाधारहित समाधान मिलेगा, साथ ही यह सभी भौगोलिक क्षेत्रों में बैंक के एमएसएमई व्यवसाय को मजबूत करेगा।

समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान पीएनबी एमडी एवं सीईओ श्री अतुल कुमार गोयल और टाटा मोटर्स फाइनैंस एमडी सम्राट गुप्ता के बीच पीएनबी ईडी श्री एम परमसिवम, पीएनबी सीजीएम श्री सुनील कुमार चुघ, पीएनबी जीएम श्री ललित तनेजा और टीएमएफएसएल सीओओ श्री आनंद बंग की उपस्थिति में हुआ।

दशकों पुराने जमीनी नेटवर्क और बाजार में अपनी विस्तृत उपस्थिति के साथ पीएनबी और टाटा मोटर्स फाइनैंस दोनों कामर्शियल वाहनों व लाजिस्टिक सेक्टर को परिवर्तित करने व विविध जरुरतों को पूरा करने के लिए विशिष्ट स्थान रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here