उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 15 दिवसीय संस्कार गीतों की कार्यशाला टी डी एस गर्ल्स कॉलेज में चल रही है । ये कार्यशाला अंतरराष्ट्रीय गायक मगन मिश्र के निर्देशन में कार्यशाला प्रारंभ की गई है । इस कार्यशाला में मगन मिश्र जी का साथ दे रही हैं “लोकगायिका प्रीति लाल” इस कार्यशाला का समापन 3 जून 2023 को होगा । कालेज के प्रबंधक महादेव यादव जी ने बताया कि देश की संस्कृति को जीवित रखने के लिए संस्कार गीतों की जानकारी अति आवश्यक है लुप्त हो रहे संस्कार गीत नई पीढ़ी को सिखाना जरूरी है।कार्यशाला में देवी गीत, विवाह गीत ,निर्गुण ,किसानी गीत आदि सिखाए जा चुके हैं । विवाह गीत,सोहर एवं अन्य बहुत से गीत सिखाए जायेंगे।
भाग लेने वालों में प्रिया उपाध्याय, सुधांशु पाल ,सनी कुमार, अनुष्का यादव, जानवी यादव, काव्या पांडे ,रेहाना खातून, शालू दुबे ,मानसी गुप्ता ,वंदना गौतम, प्रियंका प्रजापति ,श्रेया मौर्या, घनिष्ठा जायसवाल, नंदनी रावत ,पल्लवी वर्मा, मनीषा कनौजिया, उपमा पांडे, गीता मिश्रा, श्याम जी मिश्रा, ओम मिश्रा ,राम मिश्रा इत्यादि लोगों ने पारंपरिक लोक संगीत की कार्यशाला में भाग लिया।