Home आध्यात्म पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा

पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा

124
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सीतापुर
बिसवां ( सीतापुर )
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा अपनी माँ स्व. शांती बाजपेयी एवं पिता स्व. हर दयाल बाजपेयी की प्रेरणा से भोलेनाथ शिवजी के विशाल भंडारे का कैथी टोला स्तिथ निज निवास पर आयोजन किया गया।
पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा भोलेनाथ शिव जी का श्रृंगार,रुद्राभिषेक किया,फल,मेवा,मिष्ठान से भोग लगाकर आरती व विधिवत पूजा अर्चना की।
पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी ने ब्राह्मणों को भोजन कराकर दान दक्षिणा देकर सम्मानित किया।उसके उपरांत कन्याओं को भोज कराकर दान दक्षिणा दी।तत्पश्चात भोलेनाथ शिवजी के विशाल भंडारे का शुभारंभ कराया।विशाल भंडारे में जनपद सीतापुर सहित विभिन्न जनपदों के हज़ारों की संख्या में शिव भक्तों ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
पंच कैलाशी साधना दीदी ने सभी शिव भक्तों को प्रसाद व आशीर्वाद प्रदान कर सभी के मंगलमय जीवन की कामना की।
पंच कैलाशी शिव साधिका साधना दीदी द्वारा आयोजित विशाल भंडारे के सफलता पूर्वक आयोजन में सुरेश कुमार मिश्रा,अजय बाजपेयी,संजय बाजपेयी,डॉ नलिन मिश्रा,रमाकान्त शुक्ला,उषा किरन मिश्रा,शशि मिश्रा,बेबी शुक्ला,अक्षय कौशल बाजपेयी,अश्वनी छोटू बाजपेयी,गीता बाजपेयी,संध्या बाजपेयी,शालू दीक्षित,हेमा मिश्रा,यति मिश्रा सहित सभी परिजनों व शिव भक्तों का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here