Home आध्यात्म नैमिषारण्य में श्रीमद्भागवत कथा पारायण का शुभारंभ 12 नवम्बर से

नैमिषारण्य में श्रीमद्भागवत कथा पारायण का शुभारंभ 12 नवम्बर से

118
0

सीतापुर से धीरेन्द्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट

नैमिषारण्य, सीतापुर। अठ्ठासी हजार ऋषियो की तपोभूमि नैमिषारण्य के चक्र भवन , चक्रतीर्थ के निकट  कलयुग का सप्तम भागवत महाकुंभ का आयोजन 12 नवम्बर से 19 नवम्बर तक प्रख्यात श्रीमद्भागवत कथा व्यास पूज्य आनंद भाई शाष्त्री के श्रीमुख से कथा का रसपान भक्तों को कराया जायेगा जिसमे कई प्रान्तों से साधु संतों व यजमानो का आगमन होगा कथा के मुख्य यजमान विजय सिंघला पत्नी सुमन सिंघला सपरिवार करनाल प्रधान यजमान बालकृष्ण शर्मा पत्नी अनुसुइया शर्मा सपरिवार जयपुर विशिष्ट यजमान एल एम पी सिंह पत्नी शैल सिंह सपरिवार लखनऊ आदि होंगे। कार्यक्रम का आयोजन माँ ललिता देवी के अनन्य भक्त संजीत शुक्ला, व रोहित शाष्त्री के पावन सानिध्य में सम्पन्न होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here