Home न्यूज नुक्कड़ नाटक ने लोगों को पहले मतदान फिर जलपान के लिए प्रेरित...

नुक्कड़ नाटक ने लोगों को पहले मतदान फिर जलपान के लिए प्रेरित किया

309
0

मेरा वोट मेरी पहचान

लखनऊ , 20 फरवरी 2022। मतदान जागरूकता कार्निवाल के तत्वावधान और लखनऊ मेट्रो के सहयोग से आज मेट्रो सचिवालय के प्रांगण में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मेरा वोट मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत मंचित नुक्कड़ नाटक ने लोगों को पहले मतदान फिर जलपान के लिए प्रेरित किया।

मयंक रंजन के लखनऊ मेट्रो के पंचानन , डीजीम के
तबस्सुम खान और सलमा खान के निर्देशन में मंचित नुक्कड़ नाटक ने जहां एक ओर यह बताया की लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए वहीं दूसरी ओर सही व्यक्ति को अपनी सूझबूझ से अपना वोट देते हुए पहले मतदान फिर जलपान करने के लिए प्रेरित किया। नुक्कड़ नाटक में छोटे बच्चों के साथ मोनिस सिद्दिक़ी, सबीना वारसी, नशरा नफिश खान, साईस्ता बानो, असग मिर्जा, बुसरा, आशीष गुप्ता, असलान और मोहम्मद फैजान ने उत्कृष्ट संवादो और सशक्त अभिनय से लोगों को वोट के महत्व से अवगत कराते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here