मछरेहटा, सीतापुर । (जनसंदेश टाइम्स)विकास खण्ड की ग्रामपंचायत बीहट बीरम में शनिवार सुबह10 बजे ग्राम प्रधान चंदन सिंह के द्वारा लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कालेज के वरिष्ठ चिकित्सको के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण निःशुल्क किया गया जिसमें मुँह रोग , दाँत रोग व महिलाओं के स्तनों में पाई जाने वाली गाँठ की समस्यों के उपचार के लिए महिला चिकित्सक के द्वारा परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया जिसका लाभ ग्रामीणों को मिला जिसकी ग्रामीणों ने जमकर सराहना की ।









Users Today : 3
Total Users : 899735

