Home न्यूज नये वार्ड में नि:शुल्क एक्यूपंचर चिकित्सा शिविर आयोजित

नये वार्ड में नि:शुल्क एक्यूपंचर चिकित्सा शिविर आयोजित

188
0

लखनऊ : महानगर स्थित एपेक्स एक्यूपंचर सेंटर एंड पेन क्लीनिक की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आज एक नये मेडिकल वार्ड के उद्घाटन के अवसर पर एक विशाल नि:शुल्क एक्यूपंचर चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ, जिसमें लगभग 45 नये मरीजों ने पंजीकरण करवाया। इस दौरान गर्दन का दर्द, कमर का दर्द, घुटने का दर्द, डिप्रेशन, लकवा, अनिद्रा, माइग्रेन आदि के मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
शिविर में एक्यूपंचर कपिंग, मेक्साबुरान, इलेक्ट्रो-एक्यूपंचर, बीसीएम आदि द्वारा मरीजों की चिकित्सा की गयी। शिविर संयोजक तथा एपेक्स एक्यूपंचर सेंटर के संचालक डॉ. पार्थ प्रोतिम ने बताया कि पंजीकृत मरीजों को अगले 5 दिन तक नि:शुल्क एक्यूपंचर चिकित्सा दी जाएगी। शिविर में डॉ. हंसा, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. एम. कुमार, डॉ. विशाल गुप्ता, सुश्री नजमा, पिंकी अजय, सलमा, आलामीन, अभय, रेनू आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here