आज दिनांक 9 जुलाई 2022 को 11:00 बजे से कांतिक दिव्यांग रिसर्च एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर गाला मऊ बाराबंकी में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें विशेष रूप से मूकबधिर रोगियों की ऑडियोलॉजिस्ट और विशेषज्ञ द्वारा जांच की गई एंटी सर्जन द्वारा उनके दवा दी गई और उनके कान का इलाज किया गया कुछ ऐसे भी रोगी थे जिसमें आर्थोपेडिक और आंख के भी रोगियों को इलाज कराया गया कुल 54 रोगी रोगियों का चिकित्सीय परीक्षण और उन्हें दवाएं वितरित की गई यह बात उल्लेखनीय है कि इस चिकित्सा शिविर में 25 रोगियों ऐसे पाए गए जिन्हें मूक बधिर की समस्या थी और जिन्हें हियरिंग एड का रिफरेंस दिया गया है इसके साथ ही जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी श्री चंद्रेश त्रिपाठी ने उक्त चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया यह चिकित्सा शिविर का एक दिव्यांग रिसर्च एंड एजुकेशन सेंटर के डायरेक्टर रीना मिश्रा सचिव विकलांग फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था इसमें ऑडियोलॉजिस्ट श्री संदीप कुमार ऑडियोलॉजिस्ट श्री हर्षित विकास पांडे व अन्य चिकित्सक फार्मेसिस्ट मौजूद थे चिकित्सा शिविर में एक ऐसी रोगी पाई गईl कुमारी शालिनी नाम की ऐसी रोगी पाई गई जो जिसका कान अर्थात काक्लियर प्लांट की जरूरत थी और राज्य सरकार के दिव्यांगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण योजना जिसमें ₹600000 के काक्लियर प्लांट इन प्लांट किए जाते हैं उसके लिए इस शालिनी को रेफर कराया जा रहा है संस्था द्वारा संस्था ऐसे दिव्यांगों के लिए काम कर रही है जो बहुत ही निरीह और निर्धन हैl इसी के साथ शिविर में कई संभ्रांत प्रधान बालामऊ प्रधान हरक सीबी सिंह, हरीश चंद्र वर्मा गाला मऊ व अन्य सभ्य व्यक्ति उपस्थित थे सभी कान के रोगियों को ट्रीटमेंट किया गयाl कान का ट्रीटमेंट किया गया और उन्हें एयरड्राप और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई संस्था के सचिव द्वारा बताया गया कि हम गांव गांव जाकर ऐसे सर्वे करके ऐसे मूकबधिर लोगों को पूरी तरह से शेयरिंग स्पीच थेरेपी द्वारा या अन्य हियरिंग एड व अन्य फल व प्रोग्राम द्वारा थेरेपी द्वारा इन्हें पूरी तरह से रिहैबिलिटेशन कराएंगे और प्रत्येक रविवार को इस संस्था पर निशुल्क चिकित्सा शिविर लगेगा