लखनऊ, 4 जनवरी 2024। सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संस्था स्वर्ण संगीत एवं नाट्य समिति के तत्वावधान में आगामी 23 जनवरी 2024 से 25 जनवरी 2024 तक तीन दिवसीय स्वर्ण संगीत नाट्य समारोह का आयोजन वाल्मीकि रंगशाला उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी गोमती नगर, लखनऊ में किया जाएगा। इस बात की जानकारी संस्था की अध्यक्ष स्निग्धा मुखर्जी ने दी।
उन्होने बताया कि तीन दिवसीय स्वर्ण संगीत नाट्य समारोह का शुभारंभ 23 जनवरी 2024 को आयोजक संस्था स्वर्ण संगीत एवं नाट्य समिति की प्रस्तुति के अन्तर्गत प्रसिद्ध नाट्य लेखक मौलियर द्वारा लिखित एवं तरूण मुखर्जी द्वारा निर्देशित नाटक ‘ कंजूस ‘ से होगा।
स्निग्धा मुखर्जी ने बताया कि इसी प्रकार 24 जनवरी 2024 को श्रद्धा मानव सेवा कल्याण समिति की प्रस्तुति के तहत बी. एल. गौर द्वारा लिखित एवं अचला बोस द्वारा निर्देशित नाटक ‘ मीठी ईद ‘ एवं 25 जनवरी 2024 को आकांक्षा थियेटर आर्टस की प्रस्तुति के अन्तर्गत प्रसिद्ध नाट्य लेखक सागर सरहदी द्वारा लिखित एवं द्वय नाट्य निर्देशक अनुपम बिसरिया और अश्विनी मक्खन द्वारा निर्देशित नाटक ‘ मसीहा ‘ का मंचन किया जाएगा।