Home न्यूज तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन…..

तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का हुआ आयोजन…..

238
0

वोल्ट्स इंडिया लिमिटेड के ट्रेनिंग पार्टनर किपार्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सामूहिक तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित किया गया। भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत हुए इस प्रशिक्षण वर्ग में 30 अंतर्जनपदीय युवाओं को इंवाईटर तकनीकी एअर कंडीशनर ट्रेनिंग का आयोजन दिल्ली मुख्य कार्यालय से आये हुए ट्रेनर संदीप राठौर व पूर्वी यूपी ब्रांच ट्रेनर संजय शर्मा जी की अगुवाई में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पाए युवाओं को राष्ट्रहित व आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस मुहिम में अपूर्णीय सहयोग व मार्गदर्शन करने के साथ ट्रेनिंग सेंटर इंचार्ज मनोज तिवारी ने कहा कि अपने देश मे प्रतिभाओं की कमी नही है युवाओं को मुख्य धारा में लाने का यह प्रयास निरन्तर जारी रहेगा। वोल्ट्स के पूर्व बीएसएम रामचन्द्र पटेल ने प्रशिक्षण वर्ग की सराहना की और इस मुहिम में अधिक से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। जिससे मा. प्रधानमंत्री जी का न्यू इंडिया का सपना साकार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here