Home न्यूज डाक अधीक्षक खीरी द्वारा पलिया और संपूर्णानगर क्षेत्र में की गई समीक्षा...

डाक अधीक्षक खीरी द्वारा पलिया और संपूर्णानगर क्षेत्र में की गई समीक्षा बैठक

152
0

खीरी 14.10.2022! अधीक्षक डाकघर खीरी के द्वारा पलिया और संपूर्णानगर उपडाकघर में डाक विभाग के विभिन्न अभियान और योजनाओं में प्रगति की समीक्षा बैठक किया गया। जिसमे स्वच्छता अभियान, ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता, स्टैंप डिजाइन प्रतियोगिता, माई स्टैंप, बचत खाते, सुकन्या समृद्धि खातों,डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, डाक वितरण, भारतीय डाक भुगतान बैंक की विभिन्न योजनाओं, प्रीमियम खाते, मनरेगा, छात्रवृत्ति के खाते, आधार, ए ई पी एस भुगतान , ग्रुप इंश्योरेंस इत्यादि योजनाओं में प्रगति की समीक्षा किया गया। इस दौरान पलिया से संबद्ध 17 और संपूर्णा नगर के 9 छोटे डाकघर के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। समीक्षा में खातों में प्रगति काफी खराब पाई गई। जिसको माह अक्टूबर में सुधारने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम में पलिया और संपूर्णानगर के शाखा डाकघर, उपडाकघर के कर्मचारियों के अतिरिक्त निरीक्षक डाकघर पलिया  अभय पाल सिंह,  सुयस मिश्रा डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी, एम के शर्मा शाखा प्रबंधक आई पी पी बी, समस्त डाक सर्वेक्षक इत्यादि उपस्थित रहे। इस दौरान शाखा डाकघरों को कार्य करने हेतु रजिस्टर , फॉर्म इत्यादि भी उपलब्ध कराए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here