लखनऊ , 6 अप्रैल 2024। आज आए आई.एस.सी 2024 परीक्षा परिणाम में राजधानी के स्टेला मैरिस इन्टर कालेज- सेक्टर एच, एल.डी.ए कालोनी, कानपुर रोड लखनऊ मे अध्ययनरत जुड़वा बहनों रिद्धि-सिद्धि ने कक्षा 12 मे नया कीर्तिमान बनाते हुए न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, अपितु राजधानी का नाम भी रौशन किया है।
शैलेन्द्र छाबड़ा और की जुड़वा बेटियो (बहनों) रिद्धि छाबड़ा ने कक्षा 12 की आई.एस.सी परीक्षा मे 99 प्रतिशत और सिद्धि छाबड़ा ने कक्षा 12 की आई.एस.सी परीक्षा में 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर अपने माता-पिता के साथ-साथ राजधानी का नाम रौशन किया है।









Users Today : 3
Total Users : 899735

