Home न्यूज जल और शर्बत का वितरण कर गौतम बुद्ध के उपदेश को जन-जन...

जल और शर्बत का वितरण कर गौतम बुद्ध के उपदेश को जन-जन तक पहुंचाया

108
0

लखनऊ, 23 मई 2024। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आज गौतम बुद्ध ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के तत्वावधान में राजधानी के विभिन्न स्थानों पर शीतल जल और शर्बत वितरित किया गया।
समाज में एकता, भाईचारे और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस शीतल जल और शर्बत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ आलमबाग चौराहे पर मुख्य अतिथि सोमिल कुशवाहा ने गौतम बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शीतल जल और शर्बत वितरण कार्यक्रम राजधानी के आलमबाग, तेलीबाग, सरोजनी नगर और बिजनौर में हुआ। इस अवसर पर गौतम बुद्ध ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंधक आर. एस. कुशवाहा, डॉ रश्मि शर्मा, डॉ अमित श्रीवास्तव, अलका बोस सहित महाविद्यालय के समस्त छात्रों, संकाय अध्यक्षों व सदस्यों ने इस भीषण गर्मी और लू के मौसम में लोगों में शीतल जल और शर्बत का वितरण कर गौतम बुद्ध के उपदेश को जन जन तक पहुंचाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here