Home न्यूज जनपद सीतापुर में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया...

जनपद सीतापुर में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया

115
0

सीतापुर । 26 जनवरी 2023 जनपद में 74वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास एवं परम्परागत ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 08.30 बजे ध्वजारोहण किया। तदोपरांत राष्ट्रगान गायन एवं भारतीय गणतंत्र के संकल्प को दोहराया गया। जिलाधिकारी श्री सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। विपिन चन्द्र वर्मा की टीम द्वारा जयशंकर प्रसाद की कविता-हिमाद्रि तुंग शृंग से प्रबुद्ध शुद्ध भारती-स्वयं प्रभा समुज्ज्वला स्वतंत्रता पुकारती-‘अमर्त्य वीर पुत्र हो, दृढ़-प्रतिज्ञ सोच लो, प्रशस्त पुण्य पंथ है, बढ़े चलो, बढ़े चलो!’ असंख्य कीर्ति-रश्मियाँ विकीर्ण दिव्यदाह-सी, सपूत मातृभूमि केदृ रुको न शूर साहसी! अराति सैन्य-सिंधु में, सुवाड़वाग्नि से जलो, प्रवीर हो, जयी बनो-बढ़े चलो, बढ़े चलो! का गायन किया गया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी को हार्दिक शुभकानाएं देते हुये संविधान की विशेषताओं को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे आबादी वाला देश चीन तथा दूसरी आबादी वाला देश भारत है। आज हम जनसंख्या की दृष्टि से चीन को पीछे छोड़ रहे हैं यह हमारे देश के लिये अमृतकाल है यदि हम सभी लोग सतर्क नही हुये तो पीछे रहे जायेंगे। हम सबको आज यह सोचना है कि अमृतकाल के बाद देश कहां पहुंचेगा। बढ़ती हुयी आबादी हमारे देश के लिये बोझ न बन जाये। इस वर्ष भारत जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है, वहीं हमारे देश में व्यापक स्तर पर इन्वेस्टर समिट का आयोजन जगह-जगह हो रहा है। इन्वेस्टरों को आमंत्रित किया जा रहा है। हम सबका कर्तव्य है कि हमारे यहां जो उद्योग आ रहे हैं उनका स्वागत करें तथा उनके कामों को सरलता से त्वरित कर दें, हम सभी तभी आगे बढ़ेंगे, जब सुचारू रूप से अपना कर्तव्य निभायेंगे। जहां अमेरिका, जापान आदि विकसित देशों की श्रिंक कर रही है वहीं भारत की अर्थव्यवस्था की ग्रोथ बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि भारत देश किसी से कम नही है। हम लोगों को अपने आचरण में कर्तव्यों का पालन लाना होगा। उन्होंने कहा कि आज बहुत बड़ा संयोग है कि आज बंसत पंचमी का दिन है इसी दिन सरस्वती माॅ की पूजा होती है जो ज्ञान की देवी हैं। जिस तरह बसंत के बाद मौसम में परिवर्तन होता है चारो ओर हरियाली होती है, मनोहर दिनों की शुरूआत होती है, इसी तरह हमारा देश भी बसंत की तरह नयी उपलब्धियां हासिल करे।
अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के 1930 के दौर को याद करते हुये कहा कि आज के दिन लाहौर कांग्रेस का याद करना पड़ेगा, जहां आमूलचूल का परिवर्तन हो रहा था, युवाओं को जिम्मेदारी दी जा रही थी। युवाओं ने उस जिम्मेदारी को बाखूबी निभाते हुये देश की स्वतंत्रता दिलाने में अपना योगदान दिया। आज भारत में युवाशक्ति की भरमार है, इन युवाओं के हाथ में देश का भविष्य है। प्रत्येक युवा जिस पद पर हो, उसके जो दायित्व हैं उन दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें, देश को प्रगति की ओर ले जाने में अपना सहयोग दें।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य एवं विज्ञान के क्षेत्र में हमारे देश ने प्रगति किया है, अभी देश में बहुत सी विषंगतियां है जिनको मिलकर दूर करना होगा। निम्नतम एवं अन्तिम व्यक्ति को न्याय दिलाये जाने की जरूरत है हम सबको ऐसे लोगों की सहायता करनी चाहिये।
नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समान वोट एवं मताधिकार प्राप्त हैं। सामाजिक न्याय हर वर्ग के उत्थान में आवश्यक है। सभी से आग्रह है कि हमारा देश तरोत्तर प्रगति करता जाये तथा सभी लोग प्रगति में अपना-अपना योगदान प्रदान करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री, नीतू यादव सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस परेड का हुआ भव्य आयोजन

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स सीतापुर स्थित परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कारागार सुरेश राही  द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। परेड में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मियों की टोलियां, आपात सेवा 112 की 02 पहिया व 04 पहिया पी.आर.वी., श्वान दल, दंगा नियंत्रण वाहन, फायर सर्विस, महिला स्वाट टीम, मिशन शक्ति टीम आदि शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक सीतापुर  घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा परेड की सलामी लेने के पश्चात् पुलिस कर्मियों को शपथ दिलायी गई। मुख्य अतिथि  राज्यमंत्री कारागार द्वारा परेड कमाण्डर सहित परेड में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टोलियों के टोली कमाण्डरों को सम्मानित किया गया। इसके उपरान्त जनपद में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक  घुले सुशील चन्द्रभान, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी एवम् समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here