Home न्यूज जनपद सीतापुर में एमएलसी चुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए

जनपद सीतापुर में एमएलसी चुनाव के लिए 20 मतदान केंद्र बनाए गए

218
0

सिधौली से सनोज मिश्रा की रिपोर्ट।

सीतापुर में शांति व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए डीएम विशाल भरद्वाज एसपी आरपी सिंह एवं अपने-अपने थाने के थानेदार मतदान केंद्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था जनपद सीतापुर में एमएलसी का चुनाव सकुशल संपन्न हुआ जिसमे सभी मतदान केंद्रों पर सिधौली में टोटल मतदाता 202 थे जिसमें 202 मतदाताओं ने अपने,मतदान का प्रयोग किया इसी प्रकार मिश्रिख में भी 192 मतदाता थे जिसमें 192 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया वही रेउसा में 239 मतदाताओं में से 232 मतदाताओं ने अपना मतदान किया यहां पर 7 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया मतदान स्थल सकरन में 188 मतदाता थे जहां पर 186 मतदाता ही अपने मत का प्रयोग कर सके इस मतदान स्थल पर 2 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया, मतदान स्थल रामपुर मथुरा 189 मतदाता थे जहां पर 185 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर 4 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया इसी प्रकार मतदान स्थल बेहटा मे 219 मतदाता थे जिनमें 219 ,मतदाताओं ने अपना मतदान किया, ऐलीया मे 177 मतदाता थे जिनमें 175 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर 2 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया इसी प्रकार हरगांव मतदान स्थल पर 202 मतदाता थे जिनमें से 201 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर एक मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया लहरपुर मतदान स्थल पर 180 मतदाता थे यहां पर 180 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया मतदान स्थल खैराबाद इस मतदान स्थल पर 212 मतदाता थे जहां पर 211 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया यहां पर एक मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया मतदान स्थल गोंदलामऊ इस मतदान स्थल पर 193 मतदाता थे जहां पर 193 मतदाताओं ने मतदान किया मतदान स्थल बिसवां मे 277 मतदाता थे जिन में 277 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया मतदान स्थल मछरेहटा मे 169 मतदाता थे जिनमें 168 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर एक मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया मतदान स्थल कसमंडा मे 180 मतदाताओं में से 178 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर एक मतदाता ने अपने मतदान का प्रयोग नहीं किया वही एक क्षेत्र पंचायत सदस्य की मृत्यु भी हो चुकी है मतदान स्थल पहला इस मतदान स्थल पर 186 मतदाता थे जहां पर 182 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर 4 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया मतदान स्थल महमूदाबाद इस मतदान स्थल पर 198 मतदाता थे जिनमें 198 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया मतदान स्थल परसेंडी मे 193 मतदाता थे जहां पर 192 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया इस मतदान स्थल पर एक मतदाता ने अपने मत का प्रयोग नहीं किया मतदान स्थल महोली इस मतदान स्थल पर 174 मतदाता थे जहां पर 174 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया मतदान स्थल पिसावा इस मतदान स्थल पर 210 मतदाता थे जहां पर 210 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया मतदान स्थल सीतापुर जहां पर 111 मतदाता थे इस मतदान स्थल पर 109 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया 2 मतदाता इस मतदान स्थल पर मतदान नहीं कर सके सीतापुर जिला अधिकारी डीएम विशाल भरद्वाज पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री आर पी सिंह ने कई मतदान स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here