Home न्यूज चौपटिया होली जुलूस का स्वर्ण जयंती वर्ष

चौपटिया होली जुलूस का स्वर्ण जयंती वर्ष

318
0

लखनऊ 26 मार्च l होली का रंगा रंग जुलूस चौपटिया से शुरू हुआ… अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पांडे  ने क्षेत्र के बुजुर्गों पंडित अशोक गौड़, शिव नारायण अग्रवाल श्यामू मिश्रा, दिलीप मिश्रा, दिनेश टंडन , अभय अग्रवाल, ए वाजपेई, स्वर्गीय धर्मपाल शर्मा एवं स्वर्गीय रामकुमार अग्रवाल के परिजनों का सम्मान किया….मुस्लिम क्षेत्रों में उमर भाई रोटी वाले इरफान खान, अबू बकर ,आसिफ उस्मान, नवीन पांडे आदि ने जमकर फूलों की होली खेली….पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा पैदल जुलूस में चले, शुभ संस्कार समिति के महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ एवं उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया l

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक  ने होली के रंगारंग जुलूस में भागीदारी कर ऊंट पर सवार हो गए…चौक होली की बारात के प्रमुख गोविंद शर्मा , ओमप्रकाश दीक्षित और पार्षद अनुराग मिश्रा ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया … बारात में प्रमुख रूप से राज बाबू रस्तोगी ,अतुल गुप्ता, आनंद रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, नवीन धवन बंटी ,अभिषेक खरे उपस्थित थे ….जुलूस चौक हरदोई रोड माली खा सराय होता हुआ लगभग 12:00 बजे चौपटिया पर समाप्त हुआ शुभ संस्कार समिति ने पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन का उचित व्यवस्थाओं के लिए आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here