मुस्लिम भाइयों ने बड़ी संख्या में किया स्वागत
लखनऊ। श्री शुभ संस्कार समिति द्वारा आयोजित चौपटिया होली का जुलूस शुक्रवार को सुबह 9:30 बजे चौपटिया से प्रारंभ हुआ। 10 ऊंट, डीजे ,ढोल सारंगी ,10 तांगे के साथ प्रारंभ हुए जलूस का स्वागत भोला नाथ कुए पर पार्षद बाबू भाई ने फूलों की होली खेल कर किया । अकबरी गेट पर उमर भाई रोटी वालों और अकबरी गेट व्यापार मंडल के अध्यक्ष इरफान भाई और विधायक अरमान खान ने गुलाल की होली खेली। उसके बाद पुरानी सब्जी मंडी पर आमिल शमसी और लाइक अब्बास ने जमकर होली खेली। मेडिकल कॉलेज क्रॉसिंग पर वरिष्ठ नेता उस्मान भाई और प्रयागराज से आए नवीन चंद्र पांडे ने जुलूस का स्वागत किया। चौक चौराहे पर उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा , आशुतोष टंडन गोपाल जी , महापौर संयुक्ता भाटिया , बृजेश पाठक, डॉक्टर नीरज बोरा, अंजनी श्रीवास्तव, मनीष शुक्ल के साथ चौक होली का जुलूस सम्मिलित हुआ। सब लोगों ने उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं दी। इसमें प्रमुख रूप से गोविंद शर्मा, अनुराग मिश्रा अन्नू ,ओम प्रकाश दीक्षित अजय अग्रवाल ,अतुल दीक्षित, विमर्श रस्तोगी, अभिषेक खरे, मुदित कपूर कपूर ,श्यामल दिक्षित, डॉक्टर अनिल गुप्ता ने भव्य स्वागत किया। होली का परंपरागत जुलूस हरदोई रोड सराय मालि खां होते हुआ चौपटिया में समाप्त हुआ । जुलूस के आयोजक अध्यक्ष लक्ष्मी कांत पांडे, महामंत्री रिद्धि किशोर गौड़ ,उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल ,विपिन अवस्थी, श्यामू यादव आदि ने सभी लोगों का आभार व्यक्त कर होली की शुभकामनाएं प्रेषित करी ।