Home न्यूज चुनावी माहौल में समन्वय की मिसाल शीला एड मेकर्स

चुनावी माहौल में समन्वय की मिसाल शीला एड मेकर्स

277
0

अर्जेन्ट और होम डिलीवरी व्यवस्था उपलब्ध 

लखनऊ, 29 अप्रैल 2023। उत्तर प्रदेश में नगर निगम और नगर पंचायत के चुनाव होने हैं, ऐसे माहौल में समस्त राजनीतिक पार्टियां और निर्दलीय प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह से लोगों को परिचित कराने के उददेश्य से विभिन्न प्रचार प्रसार सामग्री का भरपूर प्रयोग कर रहे हैं, और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा कर जहां अपने को श्रेष्ठ बता रहें हैं वहीं लखनऊ  के डालीगंज-हसनगंज स्थित गुड़ मण्डी में चल रहे शीला एड मेकर्स प्रतिष्ठान में अनेक राजनीतिक प्रत्याशी एक साथ मिलकर झंडे, बैनर, पोस्टर, स्टीकर और टोपी खरीद रहे हैं।

शीला एड मेकर्स के प्रमुख अजय अग्रवाल ने बताया की इस प्रतिष्ठान में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार-प्रसार की सभी सामग्री झण्डे, बैनर, पोस्टर, स्टीकर, टोपी इत्यादि बाजार से कम, वाजिब दामों पर उपलब्ध है। इसके अलावा यहां पर  की- रिंग, कप, टी-शर्ट, कैप, अंग वस्त्र पर नाम लिखवाने और फोटो छापने की पूरी व्यवस्था है। इसके अलावा अन्य चीजों के व्यापक प्रचार और प्रसार के लिए किसी भी डिजाईन के बाग प्रिंटिंग, प्रिंटिंग कार्ड, विजिटिंग कार्ड, पोस्टर, स्टीकर, कैलेंडर, झंडे, कॉफी टेबलबुक, डायरी, फ्लेक्स आदि का निर्माण वाजिब दामों में किया जाता है। उन्होंने बताया कि यह सभी चीजें एक ही छत के नीचे अर्जेंट, ऑनलाइन के साथ होम डिलीवरी के रूप में उपलब्ध है। यहां पर प्रिंटिंग की सब्लीमेशन मशीन है, जिससे 1 दिन में 10 हजार टी-शर्ट प्रिंट हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here