Home न्यूज ग्रापए ने सूचना निदेशक से सीतापुर सूचना अधिकारी को हटवाने का ज्ञापन...

ग्रापए ने सूचना निदेशक से सीतापुर सूचना अधिकारी को हटवाने का ज्ञापन सौंपा

182
0

न्यूज लाइव ब्यूरो रिपोर्ट
सीतापुर सूचना अधिकारी द्वारा पत्रकारों से अभद्रता का मामला तूल पकड़ता

लखनऊ। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सीतापुर जिला अध्यक्ष सुदीप मिश्रा ने आज संगठन के प्रतिनिधि मंडल के साथ सूचना निदेशक न मिलने पर प्रतिनिधि शिकायत प्रकोष्ठ को रिसीव कराया गया लखनऊ से मुलाकात कर दिए गए पत्र में आरोप है । कि वर्तमान समय में जनपद सीतापुर के नैमिष मिश्रिख दधीचि की पावन तपो भूमि पर में होली परिक्रमा मेला महोत्सव चल रहा था बीते बुधवार को सांस्कृतिक पंडाल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन चल रहा था । जिसमें मेलाधिकारी /उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी ने सभी को आमंत्रित किया था । उनके आमंत्रण पर कवि सम्मेलन का कवरेज करने हेतु ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा के साथ पांडाल में बनी पत्रकार दीर्घा में जाने लगे । कार्यक्रम में सीतापुर जिला सूचना अधिकारी व अभिषेक मिश्र लिपिक ने जिलाध्यक्ष से अशिष्ट भाषा में बात करते हुए बाहर ही रोंक दिया । और पत्रकार दीर्घा में बैठने नही दिया । जब कि पत्रकार दीर्घा में गैर पत्रकार स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता सहित काफी संख्या में लोग पहले से बैठे थे । उनके इस कृत्य से पांडाल के अंदर बैठे हजारों क्षेत्रीय लोगों की भीड़ में जहां उनकी छवि धूमिल हुई हैं । वहीं उनको काफी मानसिक आघात पहुंचा है । उन्होने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ को एक लिखित पत्र देकर जिलासूचना अधिकारी व लिपिक का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण करते हुए कार्यवाही करने की मांग की है । इस अवसर पर संगठन के जिला महामंत्री धीरेंद्र श्रीवास्तव , श्रवण कुमार मिश्र , जिलासचिव जावेद कासिम जिला महासचिव , मनीष मौर्या, ऋषी मिश्रा जिला सचिव ,आदि के साथ दो दर्जन से अधिक संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here