Home न्यूज गोरखपुर से नेपाल टूर पर गए छात्रों के साथ हादसा दो नदी...

गोरखपुर से नेपाल टूर पर गए छात्रों के साथ हादसा दो नदी में बहे, एक का शव मिला

135
0

गोरखपुर से टूर गए दो छात्र नेपाल के सिद्ध बाबा मंदिर के पास नदी में स्नान करने के दौरान तेज बहाव में बह गए। नेपाल पुलिस ने एक छात्र का शव बरामद कर लिया है। दूसरे छात्र का कुछ पता नहीं चला।

डोहरिया बाजार में संचालित सवेरा कोचिंग सेंटर के डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं का टूर 3 जुलाई की सुबह 7 बजे से नेपाल गया था।

टूर की तीनों बसें नेपाल स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास पहुंची तो ड्राइवरों ने नदी के पास रोक दिया। टूर में गए कुछ छात्र नदी में स्नान करने लगे। उनमें से 4 छात्र नदी के मध्य पड़े बड़े पत्थर के पास चले गए। अचानक नदी में तेज बहाव आने से तीन छात्र नदी में बहने लगे। जमुआड़ गांव निवासी 16 वर्षीय नंदकिशोर, ताजडीह निवासी 17 वर्षीय शनि कुमार उर्फ पुजारी तेज बहाव में बह गए। तीसरे छात्र जगतबेला निवासी शिवम को उसके साथी प्रिंस ने बचा लिया।
घटना की सूचना साथ गए शिक्षक अफरोज, सिकंदर व जहांगीर को दी गई। शिक्षकों ने शेष छात्रों को होटल में ले जाकर ठहराया। तीनों शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने होटल से थाने जाकर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। छात्र-छात्राओं ने बस ड्राइवरों के माध्यम से पानी में बहे छात्रों के परिजनों को जानकारी भेजवाई। छात्रों के परिवारीजन नेपाल पहुंच गए। नेपाल पुलिस द्वारा नंद किशोर का शव बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here