Home आध्यात्म गुरु गद्दी दिवस श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया

गुरु गद्दी दिवस श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया

106
0

लखनऊ । सतगुरु नानक प्रगट्या, मिटी धुंध जग चानन होया, कलतारण गुरु नानक आया, ज्यों कर सूरज निकलया तारे छपे अंधेर पोलावा संगत श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी अलीगंज लखनऊ गुरु नानक देव जी के गुरु पूरब और गुरु ग्रंथ साहिब जी का गुरु गद्दी दिवस बड़ी श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गया 1 को श्री अखंड पाठ आरंभ कराए गए । जिसका भोग 3 को और 2 को इसी के संबंध में गुरुद्वारा साहिब में हजूरी रागी श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर वालों (भाई संदीप सिंह) ने कीर्तन करा और कथा विचारक (भाई जगजीत सिंह) ने गुरु साहिब के जीवन के बारे में विचार किया और रात को अटूट लंगर वरतया गया । 3 को गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब के भोग पड़े और कीर्तन दरबार चला जिसमें समूह संगत ने गुरु महाराज का आशीर्वाद लिया और खुशियां प्राप्त की और गुरु का अटूट लंगर वरतया गया जिसमें इंस्पेक्टर सदा सतनाम सिंह कोट खालसा एसजीपीसी अमृतसर, क्लर्क सरदार हरप्रीत सिंह एसजीपीसी अमृतसर, हेल्पर सरदार जसपाल सिंह एसजीपीसी अमृतसर, ज्ञानी जगतार सिंह अलीगंज गुरुद्वारा लखनऊ, इंचार्ज भाई तरसेम सिंह अलीगंज गुरुद्वारा लखनऊ,मैनेजर सरदार रविंदर जीत सिंह, दरबार साहब एसजीपीसी अमृतसर शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here