Home न्यूज खीरी मंडल के शाखा डाकपाल ने 1398 खाता खोलकर रचा इतिहास

खीरी मंडल के शाखा डाकपाल ने 1398 खाता खोलकर रचा इतिहास

192
0

आलोक कुमार की रिपोर्ट

लखीमपुर 26 दिसंबर। खीरी मंडल के शाखा डाकपाल ने 1398 खाता खोलकर रचा इतिहास एक ही शाखा डाकपाल के द्वारा सर्वाधिक खाता खोलने के नए कीर्तिमान स्थापित करने की शृंखला को बरकरार रखते हुए आज खीरी मंडल में मो अफजल शाखा डाकपाल अदलिशपुर लेखा कार्यालय ऐरा स्टेट उक्त BPMs ने दर्पण मशीन से POSB खाते खोलने के समस्त रिकार्ड को तोड़ते हुए 1398 खाता खोलते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है I विदित है की दक्षिण भारत के एक बी पी एम ने एक ही दिन में 151 खाते खोलकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम करने का दावा किया और अखबारों की सुर्खियां बटोरी। जिसे चैलेंज लेते हुए हरदोई के एक बी पी एम ने 251 खाते खोलकर उक्त रिकॉर्ड तोड़कर अन्य को चैलेंज किया, जिसके बाद बदायू, बिजनौर, शाहजंहापुर ने उक्त रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अगले को चैलेंज पास किया । और अंतिम राष्ट्रीय रिकॉर्ड शाहजहांपुर के वीरेश कुमार सिंह शाखा डाकपाल सेहरामऊ के द्वारा 1055 खाता खोलकर बनाया गया था। जिसे खीरी मंडल अधीक्षक संजय गुप्ता के द्वारा मोहम्मद अफजल को चैलेंज किया गया और प्रोत्साहित किया गया। जिसके बाद मोहम्मद अफजल ने चैलेंज को स्वीकार करते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ने की पूरी तैयारी की। रिकॉर्ड तोड़ने में काफी परेशानियों यथा नेटवर्क इश्यू ,बार बार दर्पण मशीन के बंद होना , फिनाकल डाउन इत्यादि के बावजूद समस्त खाता न केवल दर्पण से ही खोला गया अपितु सभी खाते लेखा कार्यालय ऐरा स्टेट में में भी हिसाब में लेते हुए लेखाकृत्त किया गया है। जिसके लिए लेखा कार्यालय को भी 24 घंटे लगना पड़ा। उपरोक्त कर्मचारी पहले भी पैन इंडिया में टॉप परफॉर्मेंस विभिन्न क्षेत्रों में दे चुका है। मोहम्मद अफजल सी ई एल सी के सितारे में लगभग 6000 ट्रांजेक्शन करके स्कूटी भी जीत कर मंडल और रीजन का नाम कर चुका है। इसी प्रतियोगिता के दौरान दिनांक 30.03.22, 31.03.22 को लगातार ट्रांजेक्शन करते हुए 616,800+ सीईएलसी करके पैन इंडिया प्रथम स्थान पर रह चुका है। इसके अतिरिक्त आई पी पी बी खाता खोलने, ए ई पी एस में भी टॉप परफॉर्मर में रह चुका है। अधीक्षक डाकघर संजय गुप्ता ने मोहम्मद अफजल और उपडाकपाल रामेंद्र और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई देते हुए सभी को शुभकामनाएं दी हैं। और कहा की वैसे तो रिकॉर्ड तोड़ने के लिए ही बनते हैं परंतु मोहम्मद अफजल ने जो 1398 खाते खोलकर जो रिकॉर्ड बनाया है उसको तोड़ना नामुमकिन जैसा है। यद्यपि मोहम्मद अफजल ने बताया की उसकी तैयारी 1500 खाते की थी लेकिन बार बार ईओडी का दबाव बनाने के कारण कार्य रोकना पड़ा। माननीय पी एम जी बरेली श्री संजय सिंह ने शाखा डाकपाल और खीरी टीम को बधाई देते हुए बड़ी उपलब्धि माना और अन्य सरकारी कल्याणकारी योजनाओं पर भी ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। इस रिकॉर्ड के बाद देश और राज्य के अन्य अधिकारियों ने भी बधाई दिया है। पूर्व अधीक्षक खीरी और वर्तमान वरिष्ठ डाकपाल मुकेश सिंह, पूर्व अधीक्षक खीरी और वर्तमान में बिजनौर में कार्यरत अधीक्षक श्री एस के जैन , एस आर एम बरेली नंदराजोग सहित अन्य जिलों के यथा शाहजहापुर, हरदोई,सहारनपुर,बागपत,अधीक्षक पीसडी अलीगढ़ , मैनपुरी , इटावा, एटा, फतेहगढ़, ए डी iii इत्यादि मंडल अधीक्षक ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। प्रवर अधीक्षक बरेली, मेरठ,मुरादाबाद ने भी बधाई दी हैं। इस रिकॉर्ड में निरीक्षक डाकघर पूर्वी श्री अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारीयो का भी उचित सहयोग मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here