लखनऊ, 23 मई। गर्मी की दुट्टियों के इन दिनों आयोजनों की घूम मची है। इसी क्रम में केक डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 25 मई को किया जा रहा है। प्रतियोगिता में सेलिब्रिटी शेफ प्रो.डा.इज्जत हुसैन मुख्य अतिथि होंगे, जबकि आईबीसीए नई दिल्ली के एक्जीक्यूटिव शेफ बालेन्द्र सिंह, शेफ प्रो.अमित गुप्ता और शेफ अंकुर मलिक जजमेण्ट करेंगे। आयोजक एसके फोवरास बेक्स की शेफ ऋतु जायसवाल ने बताया कि शनिवार 25 मई को मध्यान्ह 12 बजे से शाम चार बजे तक विक्रमखण्ड-2 गोमतीनगर कह इन्स्पायर लिविंग मैनेजमेण्ट एकेडमी में होगी। केक सजाने की यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में होगी। प्रतिभागियों को प्रतियोगिता स्थल पर ही केक तैयार करने होंगे।