Home न्यूज किसान की बेटी बनी डिप्टी एसपी

किसान की बेटी बनी डिप्टी एसपी

107
0

लखनऊ, 8 अप्रैल। बी +, एम टेक में टॉपर रही पुराना हैदराबाद लखनऊ निवासी कीर्तिका सिंह डिप्टी एसपी में 58वीं रैंक लाई हैं।
कीर्तिका सिंह के पिता किसान हैं और मां मंजुला एक गृहणी। कंप्यूटर साइंस में एम टेक करने वाली कीर्तिका कहती हैं अगर लक्ष्य तय कर लो तो उसे व्यवस्थित ढंग से पढ़ाई कर पाना आसान हो जाता है। मुझे भइया हीरेंद्र भाभी स्वाति ने मुझे प्रोत्साहित किया तो मेहनत कर सच्चे रास्ते पर चलना सीखने वाले माता पिता मेरे प्रेरणाश्रोत रहे। इस पद पर बैठकर देश प्रदेश की सेवा करने का मौका मिलेगा, ऐसा सोचा नहीं था, पर मेहनत से मैंने कभी जी नहीं चुराया। मेरी कोशिश होगी कि महिला सम्मान के लिए मैं पूरी निष्ठा से कम करूं और समाज के आशय वर्ग को न्याय पाने में मदद कर सकूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here