सिधौली /सीतापुर
किसानों की सबसे बड़ी समस्या आवारा पशु बने हुए है जो विश्व को पालने वाले किसानों की उगती हुई फसल को चर कर किसान की रीढ़ को तोड रहे है जिससे किसानों में अपनी फसल को लेकर काफी निराशा बनी हुई है
विधान सभा सिधौली के गोंदलामऊ मंडल अध्यक्ष सूर्य बक्श सिंह अपनी टीम सहित क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर से उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की जिसपर मंत्री कौशल किशोर ने तत्काल मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात कर क्षेत्र में बने व निर्माणाधीन गौशालाओं की लिस्ट तत्काल मुहैया कराकर सभी आवारा पशुओं को उनमें संरक्षित करने के आदेश दिए और कहा एक जिला स्तरीय टीम गठित होगी जो सभी गौशालाओं की निगरानी करेगी यह अभियान बहुत जल्द शुरू होगा ।
मंडल अध्यक्ष सूर्य बक्श सिंह, महामंत्री कल्लू सिंह , सर्वेश रावत , जिला उपाध्यक्ष रामनिवास विश्वकर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे