Home न्यूज किशोर चतुर्वेदी के भजनों से गुंजायमान हुआ हनुमान सेतु मन्दिर

किशोर चतुर्वेदी के भजनों से गुंजायमान हुआ हनुमान सेतु मन्दिर

122
0

लखनऊ 30 जुलाई। रविवारीय भजनों की श्रृंखला में अवसर था किशोर चतुर्वेदी के भजनों का।
35 वर्षों से अधिक समय से चल रहा रविवासरीय भजन सभा में भक्तों के विशेष आग्रह पे
किशोर चतुर्वेदी ने एक से एक बढ़ कर भजन सुनाकर मन्दिर प्रांगण में उपस्थित अपार जन समूह के मध्य दर्शक भक्तों को अध्यात्म के सागर में गोता लगाने को विवश कर दिया। हनुमान सेतु के परिसर में अपार जनसमूह के मध्य कुंवर गोविन्द जी द्वारा रचित हनुमान सेतु परिक्रमा भजन का सुंदर वर्णन किया उसके बाद मुझे है काम ईश्वर से,हमारे साँवरिया घनश्याम, कलुआ मैंने बुलायो नहीं आयो, एवं भक्तों के विशेष आग्रह पर शिव बारात सुना सबको नृत्य करने पर विवश कर दिया,रश्मि चतुर्वेदी द्वारा गाया गया हम झूला तुझे झुलाएँगे भजन ने भक्तों के मन में हिलोरें भर झूला झुला कर मंत्र मुग्ध कर दिया।

संगत कर रहे कलाकारों में तबले पर विकास अवस्थी, ढोलक पे राजकुमार, पैड पर कृष्ण स्वरूप,
ऑर्गन परअरविन्द वर्मा, बांसुरी पर विमल कान्त एवं सहवाद्य यंत्र पर ज्योति प्रकाश शुक्ला ने सुन्दर संगत करी एवं राजेन्द्र विश्वकर्मा के कुशल छंद युक्त संचालन ने भजन की गरिमा को और बढ़ा दिया
भक्तों द्वारा किशोर चतुर्वेदी रश्मि चतुर्वेदी एवम् साथी कलाकारों का सम्मान किया गया
और भजन सम्पन्न होने के उपरान्त दिव्य प्रसाद वितरण हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here