Home न्यूज काव्य कृति शारदे विपंचिका बजाइये का लोकार्पण

काव्य कृति शारदे विपंचिका बजाइये का लोकार्पण

75
0

लखनऊ 1 अक्टूबर। चेतना साहित्य परिषद के तत्वावधान में रमाशंकर सिंह की काव्य कृति शारदेड विपंचिका बजाइये सरस्वती वंदना का लोकार्पण उत्तर प्रदेश प्रेस क्लब में एवं भव्य सरस्वती समारोहं समापन हुआ

इस लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा पूर्व आचार्य हिंदी विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय नेकेड का मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर उषा सिंह पूर्व विभाग अध्यक्ष भाषा विज्ञान विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय मंच पर शोभा यमन रही वेस्ट अतिथिदया डॉक्टर उमाशंकर शुक्ल चित्रकारपुर प्रवक्ता के किसी महाविद्यालय लखनऊ तथा  महेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ साहित्यकारों गीतकार मुझ में चित्रकारपुर प्रवक्ता के किसी महाविद्यालय लखनऊ तथा महेंद्र पाल सिंह वरिष्ठ साहित्यकारों गीतकार मुझ पर विराजमान रहे डॉक्टर गोपाल शर्मा मृत्यु वरिष्ठ साहित्यकार संपादक चेतना- स्रोत त्रैमासिक पत्रिका मुख्य वक्ता रहे तथा कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के महामंत्री प्रमोद द्विवेदी प्रमोद ने किया         डॉ आशुतोष बाजपाई के मंगलाचार तथा डॉक्टर शोभा दिक्षित भावना की बड़ी वंदना के बाद संस्था के उपाध्यक्ष भोलानाथ अधीर के स्वागत भाषण के उपरोक्त कार्यवाहक अध्यक्ष डॉक्टर शिव भजन कमलेश के संस्था का संक्षिप्त परिचय दिया मुख्य वक्ता डॉक्टर गोपाल शर्मा मृदुल ने पुस्तक की विस्तृत समीक्षा करते हुए इसको कला पक्ष एवं वापस दोनों ही दृष्टि से श्रद्धा कृतिहै बताया विशिष्ट अतिथि डॉक्टर उमाशंकर शुक्ल सिटी कांत ने पुस्तक पर विविधपर विविध आयामों से चर्चा करते हुए कहा कि केवल मां सरस्वती की वंदना के एक पूरी पुस्तक का प्रणय अपने आप में शलाघनीय है महेंद्र सिंह नेवी कृति की बुरी बुरी प्रशंसा की मुख्य सचिव प्रोफेसर डॉक्टर उमा सिंह ने कृतिका को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक में कईि ने सरस्वती मां की वंदनाओं के माध्यम से देश कालसमाज के विभिन्न इमो की बात की है जो अन्य तत्व सराहनी है अध्यक्ष उद्बोधन में डॉक्टर हरिशंकर मिश्रा ने भी कृतिका रिक्वेस्ट अनुपम का हरिशंकर मिश्रा ने भी कृतिका रिक्वेस्ट अनुपम काव्य रचना के लिए सड़वा देते हुए कहा कि आपने आप में नया प्रयोग है कि केवल एक विश्व पर सरस्वती वंदना के माध्यम से पूरे पुस्तक का प्रणय का कवि ने इसमें अनेक मुद्दों को समाहित किया है पूर्व महामंत्री राम अवतार पंकज ने धन्यवाद ज्ञापन किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here