Home न्यूज कवि सम्मेलन से साथ हुआ मेला महोत्सव का समापन

कवि सम्मेलन से साथ हुआ मेला महोत्सव का समापन

154
0

धीरेन्द्र श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ सीतापुर
मिश्रिख सीतापुर / होली मेला महोत्सव में सांस्कृतिक पंडाल में बुधवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । इसी सर जमी के प्रख्यात कवि जगजीवन मिश्र के संयोजन व दिल्ली के ख्याति प्राप्त कवि डा. हरी ओम पवांर की अध्यक्षता में हुए कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए नाम चीन कवि व कवित्रियों ने अपनी रचनाऐं प्रस्तुत की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी पवन सिंह व क्षेत्रीय विधायक रामकृष्ण भार्गव , जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । कार्यक्रम की शुरुआत नैनीताल की कवित्री गौरी मिश्रा ने सरस्वती वंदना शब्द , शब्द को सवांर दे से पढ़कर की । इटावा से आए गौरव चौहान ने पढ़ा कि कोई भी समस्या झटके में घट सकती है । अपराधियों की गाड़ी एक झटके में पलट सकती है । बनारस से आए दमदार बनारसी ने हास्य कविता पढ़कर पांडाल में बैठे श्रोताओं को लोट पोट करने पर मजबूर कर दिया । सीतापुर से पधारे जगदीप अंचल ने कविता पढ़ी चल रहा परिवेश देश का देश हमारा बदलेगा । इंदौर से पधारे अमन अक्षर ने कबिता पढी कभी जब हार अपनों से कहीं रूखा नही रखती । कानपुर से पधारे हेमंत पांडेय अपनी कबिता में पढा कपड़े जिन पर टगते है वह तीली फेंक कर मारेगे । जबलपुर से पधारी कवित्री मणिका दुबे गीतकार ने अपने गीत में पढा चंद लमहे मेरे हर पल आपके । अभय सिंह निर्भीक ने अपनी कविता में पढा स्वाभिमान से सीमाओं पर हम रहते है । छत्तीसगढ़ से पधारे रमेश बिश्वहर ने अपनी कबिता में पढा सेहत से मैं जवान था अब 70 का हो गया हूं । वरिष्ठ कवि जगजीवन मिश्र ने अपनी कविता में पढा रात भर न चैन से सोया हूं । देश क्या है वहीं समझता है । नैनीताल से पधारी कवित्री गौरी मिश्रा ने अपनी कविता में बीमारे इश्क दिल की दवा मैं साथ लाई हूं । लखनऊ से पधारे डा. सर्वेश अस्थाना ने हास्य कविता पढ़कर पंडाल में बैठे लोगों को लोट पोट होने पर मजबूर कर दिया । दिल्ली से पधारे प्रख्यात कवि डा. हरीओम पवार ने देश भक्ति पर वीर रस की कविताऐं पढकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया । इस मौके पर मेलाधिकारी / उपजिलाधिकारी अनिल कुमार रस्तोगी , सीओ शुशील कुमार यादव , प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ओझा , मेला प्रभारी राजेश सिंह , तहसीलदार मनीष कुमार , नायब तहसीलदार ओमप्रश मिश्र के साथ ही हजारों की संख्या में आम जनता ने कवि सम्मेलन में भाग लिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here